सकारात्मकता लाने को देहरादून की अध्यापिका की इकोनोस्पिक मुहिम

दून विश्वविद्यालय में अध्यापिका रमनप्रीत कौर ने इकोनोस्पिक मुहिम शुरू की है। इसमें साथी अध्यापकों के साथ मिलकर लोगों को जागरूक किया गया।


साथ ही उनमे सकारात्मकता लाने को भी प्रेरित किया गया। इकोनोस्पीक टीम ने वकील, स्वउद्यमी एवं कुछ गृहणियों की सहायता से भोजन बनाकर जरूरतमंदों के लिए लखीबाग पुलिस चौकी के अंतर्गत भोजन वितरण करवाया।

इकोनोस्पीक का मुख्य उद्देश्य सीमित साधनों में समाजिक एवं अर्थिक समस्याओं को हल करना एवं हर वर्ग के लोगों को एकजुट कर समाज में सकारात्मकता उत्पन्न करना है।