तीन महीने का राशन फ्री में मिलने को लेकर उपभोक्ताओं में गफलत, यहां पढ़ें कब मिलेगा

तीन महीने का राशन फ्री में मिलने को लेकर उपभोक्ताओं में गफलत की स्थित बनी हुई है। अभी तक राशन की दुकानों को फ्री वाला राशन आवंटित नहीं हुआ है, लेकिन उपभोक्ता लगातार राशन डीलरों पर मुफ्त में राशन देने का दबाव बना रहे हैं।


लिहाजा, जिला पूर्ति कार्यालय की ओर से साफ किया गया है कि अभी सभी उपभोक्ताओं को दो माह का राशन दिया जा रहा है। इस कोटे के बंटने के बाद अगले महीने से प्रतिमाह केवल सफेद और गुलाबी कार्ड धारकों को ही फ्री में पांच किलो प्रति यूनिट के हिसाब से चावल दिया जाएगा। इसलिए उपभोक्ता गफलत में न रहें। उन्हें अगले महीने से ही फ्री का राशन मिलेगा।